सीवान, नवम्बर 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोरा- भेड़वनिया सड़क पर भेड़वनिया गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने बिजली के पोल में धक्का मार दिया। इससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की देर शाम मोरा की तरफ से एक अनियंत्रित ट्रक तेजी में भेड़वनिया की ओर जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बिजली प्रवाहित पोल में जोरदार धक्का मार दिया। इससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क के किनारे गिर गया। हालांकि किसी तरह के जान - माल की क्षति नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय सड़क के किनारे एक दर्जन से अधिक लोग आपस में चुनावी चर्चा कर रहे थे। ट्रक के ड्राइवर ने लोगों को बचाते हुए बिजली के पोल में धक्का मार दिया। घटना के बाद ...