गंगापार, जनवरी 28 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क किनारे खड़े युवक को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल युवक का इलाज चल रहा है। पीड़ित के पिता के तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मांडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी बृजमणि यादव ने थाने में तहरीर दी कि एक अनियंत्रित ट्रक ने दरवाजे पर खड़े उनके बेटे विकास यादव को टक्कर मार दी, जिससे विकास घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है। तहरीर पर पुलिस ट्रक चालक दीनानाथ के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...