रांची, मई 30 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पिर्रा-काठीटांड़ सड़क पर महावीर टावर के पास अनियंत्रित ट्रक (एनएल 01एसी 8643) ने सड़क के किनारे बिजली के पोल में टक्कर मार दी। हादसे में बिजली का पोल उखड़कर जमीन पर आ गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क के किनारे खड़ा एक छोटा पेड़ भी टूटकर जमीन पर गिर गया। घटना गुरुवार की रात ढाई बजे के आसपास की है। वहीं बिजली का पोल गिरने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। हालांकि जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने नए पोल की व्यवस्था की। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों के सहयोग से दूसरा पोल खड़ाकर शुक्रवार की शाम चार बजे बिजली आपूर्ति बहाल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...