लखीमपुरखीरी, मई 19 -- खमरिया। अनियंत्रित ट्रक खीरी थाना क्षेत्र की नकहा पिकेट चौकी में घुस गया। ट्रक की टक्कर से नेशनल हाइवे 730 पर नकहा बाजार में बना पुलिस चौकी का भवन पूरी तरह ढह गया। सिर्फ सामने की दीवार खड़ी रह गई। गनीमत रही कि हादसे के दौरान कोई पुलिस कर्मी भवन में नहीं था। घटना में ट्रक चालक जख्मी हो गया। उसे नकहा सीएचसी ले जाया गया। थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 730 पर नकहा बाजार में पुलिस पिकेट भवन बना है। जहां अक्सर नकहा पुलिस चौकी का स्टाफ और पीआरवी की टीम बनी रहती है। शनिवार की देर रात बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक यूपी 25 डीटी 8436 पुलिस पिकेट की बिल्डिंग में घुस गई। डीसीएम की टक्कर से पुलिस पिकेट बिल्डिंग फुटबॉल की तरह उड़ गई। डीसीएम भवन के कमरे को तोड़ते हुए आर पार निकल गई। सिर्फ सामने की दीवार की ख...