छपरा, मई 9 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक डुमरसन पथ एनएच 227 ए के महादेवा ब्रह्म बंगरा के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में बाइक सवार तीन लोग आ गये जिनमें से चालक की मौत हो गयी । एक युवती व एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने टेम्पो पर लादकर तीनों घायलों को मशरक सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि जख्मी दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। मृतक सीमावर्ती इसुआपुर थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव का 20 वर्षीय रोहित कुमार यादव बताया गया है। घायल की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी 55वर्षीय हरिकिशोर राय व उनकी पुत्री 18 वर्षीय आरती कुमारी के रूप में हुई है। ये दोनों रिश्ते में मृतक रोहित कुमार के फूफा व फुफेरी बहन है । इन्ही को इनके गांव पहुचाने रोहित ब...