साहिबगंज, दिसम्बर 12 -- राजमहल। राजमहल थाना क्षेत्र के राजमहल-उधवा पथ पर शरण पार्क (पोस्ट ऑफिस) के पास शुक्रवार को अनियंत्रित होकर टोटो पलटने से वृद्ध टोटो चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 14 के राजवाड़ा निवासी फागु शेख (70) अपने घर से टोटो चला कर राजमहल की आ रहा था इसी दौरान शरण पार्क के पास अचानक एक बकरी टोटो के सामने आ गया।जिससे बचाने के दौरान टोटो चालक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर टोटो लेकर पलट गया। जिससे फागु शेख बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों एवं परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर गुफरान आलम ने प्राथमिक इलाज के बाद उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई सनातन हेंब्रम दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...