लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य विद्यालय बिल्लो की विशिष्ट शिक्षक परिनीता कुमारी की मौत हो गई। परिनीता कुमारी, जो कपिलदेव प्रसाद की पुत्री और बिल्लो गांव निवासी थीं, अपने टीचर पति इंदभूषण सिन्हा जो सिकंदरा मे पोस्टेड है के साथ बाइक से स्कूल के लिए निकली थीं। दोनों जैसे ही बाजार समिति के पास से आगे बढ़े और पुलिस लाइन के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहा एक टोटो अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। अचानक हुए इस हादसे में दोनों सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि परिनीता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाया और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।वही बाईक चला रहे पति भी घायल हो गया। इस दुर्घटना से परिजनों औ...