कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- अजुहा, कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के कनवार गांव के सामने हाईवे पर टैंकर की टक्कर से कार सवार घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। कानपुर नगर निवासी अंकित अग्निहोत्री पुत्र विमल अग्निहोत्री अपने साथी राकेश कुमार के साथ कार से सोमवार दोपहर प्रयागराज की ओर जा रहे थे। कार सवार जैसे ही सैनी कोतवाली के कनवार गांव के सामने हाइवे पर पहुंची। इसी दौरान अनियंत्रित टैंकर ने कार में बाएं साइड टक्कर मार दिया। इससे कार रोड के बगल गड्ढे में चली गई। हादसे में अंकित जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अजुहा चौकी पुलिस ने टैंकर चालक लक्ष्मीकांत निवासी अलीगढ़ को हिरासत में लिया ओर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...