गोरखपुर, दिसम्बर 6 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाज़ार बड़गो मोड़ के पास देर शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर से बड़हलगंज की ओर जा रही एक टेलर अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि टेलर सर्विस रोड और हाईवे के बीच की रेलिंग तोड़ते हुए सर्विस रोड पर जा चढ़ी और एक मकान से जा टकराई। घटना के बाद टेलर चालक मौके से फरार हो गया। हाटा बाजार निवासी विकास गुप्ता और शिबू कार से लखनऊ जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए आजमगढ़ की ओर जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। जैसे ही वाहन हाटा मिश्रौली मोड़ के पास पहुंचा, पीछे से आई अनियंत्रित टेलर ने कार को ठोकर मार दी और रेलिंग तोड़ते हुए एक मकान से जा टकराई। हादसे में कार और घर दोनों क्षतिग्रस्त हु...