रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- किच्छा, संवाददाता। रेलवे स्टेशन से सवारी भरकर तेज रफ्तार और लापरवाही से जा रहे एक अनियंत्रित डग्गामार टेम्पो से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक बच्चे के सिर व हाथ में चोटें आईं। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार दोपहर बाद रेलवे स्टेशन पर बरेली से आने वाली ट्रेन की सवारी लेकर टेम्पो चालक रुद्रपुर की ओर जा रहा था। ट्रांजिट कैंप निवासी तारा पत्नी भगवानदास ने बताया कि वह अपने 11 वर्षीय पुत्र पुष्पेंद्र के साथ देवरनियां से आई थी। आरोप है कि टेम्पो चालक ने जबरन उनका सामान छीनकर पहले से भरे टेम्पो में बैठा लिया। हल्द्वानी बाईपास के निकट अनियंत्रित टेम्पो से छिटककर पुष्पेंद्र और एक अन्य युवक सड़क पर गिर गए। इस दौरान पुष्पेंद्र के सिर व हाथ...