मधेपुरा, दिसम्बर 10 -- आलमनगर, एक संवाददाता। बीआरसी चौक के पास अनियंत्रित सीएनजी टेम्पो की ठोकर से एक व्यक्ति नगर पंचायत वार्ड 15 निवासी विभूति ठाकुर (55) की मौत हो गयी। बताया गया कि विभूति ठाकुर अपने पुत्र सूरज कुमार और दिलीप कुमार के साथ अपना सैलून बंद कर घर जा रहा था। घर के करीब बीआरसी चौक के पास अनियंत्रित सीएनजी टेम्पो ने ठोकर मार दिया। टेम्पो की ठोकर से विभूति ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी लाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में उसके साथ रहे दोनों पुत्र भी घायल हो गया। दोनों घायलों का इलाज सीएससी में कराया गया। घटना की सूचना पर थाने से एसआई दीपक कुमार सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...