बिजनौर, जून 5 -- ट्रैक्टर से बचने के प्रयास के दौरान टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में कई यात्री घायल हो गए जिनमें चार की हालत गम्भीर बनी हुई है। बुधवार को शाम अफजलगढ़ से सवारी लेकर टेम्पो कालागढ़ की ओर जा रहा था। इस दौरान गांव अगवानपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर अचानक सामने आ गया। ट्रैक्टर से बचाने के प्रयास के दौरान यात्रियों से भरा टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं तथा एक किशोरी सहित कई यात्री घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों की मदद से पुलिस द्वारा घायलों को सीएचसी में भर्ती कराए जाने के बाद उपनिरीक्षक राजीव कुमार द्वारा घायलों से आवश्यक जानकारी हासिल की गई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था के चलते थाना क्षेत्र के गांव चौहड़वाला निवासी प्रदीप कुमार पुत्र मदन सिंह, कमलेश पत्...