संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। राम जानकी मार्ग पर धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना गांव के निकट गुरुवार को एक टेंपो व मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में धनघटा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर पोखरा गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति और आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आटो चालक की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धनघटा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर पोखरा गांव निवासी 55 वर्षीय राकेश श्रीवास्तव पुत्र हरिश्चंद्र श्रीवास्तव धनघटा तहसील में तैनात लेखपाल अरविंद सिंह पुत्र संतराम सिंह के साथ मुंशी...