सीवान, अगस्त 20 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - बरौली मुख्य मार्ग के तेतहली पुरानी बाजार स्थित शिवमन्दिर के सामने एक अनियंत्रित टेंपू ने एक युवक को धक्का मार दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तेतहली निवासी मुकीम मिया के पुत्र फैशल अली है। वह सोमवार की रात साढ़े नौ बजे तेतहली किसी पार्टी में शामिल होकर अपने बड़े भाई के साथ पैदल घर लौट रहा था, तभी बरौली की तरफ से जा रहा एक टेंपू चालक ने सामने से जोरदार धक्का मार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि टेंपू चालक नशे में धुत था। रात में भी ग्रामीणों ने टेंपू चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। इधर, घायल अवस्था में ग्रामीणों और वार्ड सदस्य रेयाज अहमद ने फैशल को लेकर स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहा हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ...