पलामू, दिसम्बर 1 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के पनेरीबांध स्थित फरबीसबांध तालाब में सोमवार को अनियंत्रित होकर एक पिकअप वैन जा गिरा। गाड़ी तालाब में डूब गया है परंतु ड्राइवर संतोष कुमार प्रजापति बाल बाल बच गया है। सूचना मिलने पर चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पिकअप वैन को तालाब से बाहर निकलवाई। ड्राइवर संतोष प्रजापति ने बताया कि प्रकाश टेंट हाउस का समान लेकर वह बद्री रिजॉर्ट गया था। वापस लौटने के क्रम में एक्सल टूट जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर तलाब में चली गई। वह अपनी जान बचाने के बाद घटना की सूचना प्रकाश टेंट हाउस के मालिक को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...