पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- ट्रेन गुजरने पर बंद रेलवे क्रासिंग के बैरियर को अनियंत्रित गति से से जा रहे डंपर ने तोड़ दिया। डंपर गुजरने के बाद बैरियर सही किया गया। शुक्रवार को मैलानी से पीलीभीत जाने वाली ट्रेन पूरनपुर स्टेशन से छूटी। इस दौरान माधोटांडा रेलवे क्रासिंग बंद कर दी गई। दोनों ओर वाहनों की जाम लगी हुई थी। ट्रेन गुजरने के बाद रेलवे बैरियर बंद थे। गार्ड बैरियर खोलने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान अनियंत्रित गति से जा रहे मिटटी भरे डंपर ने रेलवे बैरियर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बैरियर टूट गया। बमुश्किल गार्ड ने बैरियर सही कर खोला। उसके बाद जाम में फंसे लोग निकल सके। बताया जाता है कि डंपर ने बाइक सवारों को भी टक्कर मारी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...