मैनपुरी, मई 3 -- बेवर। फर्रुखाबाद-बेवर मार्ग पर सड़क हादसे का नक्शा बनाने जा रहे बेवर थाने के एसआई को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर आयी जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार और उसके चालक को पकड़ लिया है। घटना से पुलिस विभाग शोक में है। परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की है। बेवर थाने में तैनात दरोगा 55 वर्षीय राकेश गौतम फर्रुखाबाद रोड पर हुए सड़क हादसे के मामले में घटनास्थल का नक्शा बनाने जा रहे थे। जैसे ही वह मौके पर पहुंचे। तभी पीछे से आयी तेज रफ्तार क्रेटा कार ने उनके टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दरोगा बाइक सहित लगभग 20 मीटर कार के साथ घिसट गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनिल...