जमुई, जून 14 -- सोनो । निज संवाददाता शुक्रवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गई। घटना एनएच-333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के तिनपुलवा के समीप की बताई गई है। इस सड़क दुर्घटना में कार पर सवार सभी 5 लोग घायल घायल हो गये। यह सुखद संयोग ही था दुर्घटनाग्रस्त कार का एयरबेग खुल गया नहीं तो एक बड़ी सड़क हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिये स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।घायलों में मुजफ्फरपुर जिले के झिटकी गांव निवासी नीरज कुमार (22), रूबी देवी (42), इंदू देवी (42), सुधीर कुमार (30) एवं गौरव कुमार (28) शामिल है। कार सवार सभी लोग देवघर से पूजा कर वायस अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बता...