गाजीपुर, फरवरी 28 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भभौरा मोड़ के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराने के बाद स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे दो युवक घायल हो गए। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे का बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसरहां कनईपुर निवासी 30 वर्षीय संदीप यादव पुत्र राधेश्याम अपनी कार से एक अन्य साथी घुरहू यादव को लेकर देर रात अपने परिवार के साथ मेहनाजपुर की तरफ से अपने गांव की ओर जा रहा था। वाहन संदीप चला रहा था। रात करीब ग्यारह बजे जैसे ही वाहन भभौरा गांव के पास पहुंचा तभी कार अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराती हुए प्राथमिक विद्यालय की रेलिंग को तोड़ सड़क किनारे पलट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्...