बिजनौर, जनवरी 14 -- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई। हादसे में कार सवार मामूली रूप से चोटिल हो गए। बुधवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी देव सिंह पत्नी मोहिनी देवी सहित रिश्तेदार मुन्नी देवी के साथ तीर्थयात्रा करके हरिद्वार से कार द्वारा वापस लौट रहे थे। इस दौरान हरिद्वार किच्छा नेशनल हाईवे स्थित गांव जिकरीवाला के समीप पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो गई। अनेक प्रयासों के बाबजूद कार पर काबू नहीं पाया जा सका तथा अनियंत्रित कार सड़क किनारे पानी भरे तालाब में गिर गई। हादसे में कार सवार मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने कार को बामुश्किल तालाब से बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...