बिजनौर, जनवरी 29 -- थाना मंडावर क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। मंगलवार देर रात लगभग 12:30 बजे के करीब एक कार किरतपुर मार्ग से मंडावर की तरफ आ रही थी। जैसे ही प्रीतम द्वारा से पहले रसोली पीर के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी में तीन युवक सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी पहचान सुरज पुत्र महेंद्र, कपिल पुत्र सुशील, गांव नगला महेश्वरी थाना मंडावर व एक अज्ञात है। पुलिस ने तीनों घायल युवकों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घायलों के परिवार वालों को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...