देवरिया, नवम्बर 25 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के धनौती ढ़ाला पर सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित कार रेलवे फाटक पर लगे सिग्नल को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने कार को कब्जे में लेते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। भटनी-वाराणसी रेलवे लाइन पर धनौती ढाला रेलवे फाटक सोमवार की सुबह एक ट्रेन आने के वजह से बन्द था। उसी दौरान सलेमपुर के तरफ से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक पर लगे सिग्नल को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। वहां मौजूद स्थानीय लोग की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकला गया। सिग्नल टूटने की सूचना पर पहुंची आरपीएफ भटनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 154 रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए कार क...