रामपुर, मई 17 -- अजीम नगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कर मिठाई की दुकान में घुस गई। दोपहर हुए हादसे में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के बगड़खा अड्डे पर मनोज स्वीट हाउस की दुकान है। शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर मिठाई की दुकान में घुस गई। हादसे में मौके पर मौजूद चार लोग घायल हो गए। जबकि दुकान में रखा सारा सामान भी बिखर गया। दुकान स्वामी मनोज के अलावा मदन, करन सिंह और रामकिशोर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...