अलीगढ़, जून 29 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव मीरपुर दहोड़ा के समीप जट्टारी-पिसावा मार्ग पर शुक्रवार की रात एक कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के एक मकान से जा टकराई। जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई व तीन गम्भीर घायल हो गए। सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायल व मृतक को कार से निकाला। पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु तथा मृतक को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। अलीगढ़ के महुआखेड़ा के उत्कर्ष चौधरी उम्र 28 वर्ष पुत्र अनिल चौधरी जल जीवन मिशन योजना के तहत पंप हाउस व बाउंड्रीवॉल आदि कार्य का ठेकेदार था। गांव शादीपुर में निर्माणाधीन टंकी की बाउंड्री वाल कार्य के लिए ठेकेदार मजदूर आदि की व्यवस्था के लिए आया था। ग्रामीणों ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे फोन पर ठेकेदार से उनकी बात भी हुई थी और मजदूर की ...