गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खोराबार थानाक्षेत्र के आराजी बसडीला के पास शनिवार को एनएच 28 फोरलेन पर पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फोरलेन से नीचे गिरकर पेड़ से टकरा गई। एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, रामनगर करजहां से माडा़पार की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें पांच लोग सवार थे। हादसे में पिपराइच क्षेत्र के रतनपुर निवासी सिकंदर (19) पुत्र चंद्रभान पाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शेष चार कार सवार विपिन पाल (15) पुत्र प्रेमनाथ पाल, मुगलपुरा निवासिनी अनुपमा (15) पुत्री संदीप, श्रेया मौर्या (16) पुत्री विनोद मोर्या व शिवपाल (15) पुत्र जुगानी पाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों के इलाज के लिए एम्स से भर्ती कराया गया है।

हि...