बिजनौर, मई 7 -- तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर फास्ट फूड शॉप के बाहर बनी किचन में घुस गई। कार की टक्कर से किचन का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। मंगलवार को कालागढ़ मार्ग पर जा रही तेज रफ्तार कार धोबी घाट के समीप पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर बेकाबू गई। ड्राइवर के अनेक प्रयासों के बावजूद कार फास्ट फूड शॉप के बाहर स्थित किचन में घुस गई। कार की टक्कर से किचन का शटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि शॉप बंद होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क किनारे मौजूद अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हादसे की वजह माना जा रहा है। राजू, संजय, प्रदीप, राजेश, लाल सिंह, विकुल तथा अनिल सहित अनेक लोगों ने जिला प्रशासन सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। डीएम जसजीत कौर द्वारा इस दिशा में शीघ्र ही कार्यवाही की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...