जौनपुर, फरवरी 8 -- सिकरारा, जौनपुर । थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के समीप पुरवा गांव के मोड के पास शनिवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। वाहन चला रहे एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि साथ में मौजूद सिपाही गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना होते ही मौके पर पहंुचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने फौरन एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचवाया। प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात दरोगा की मौत की खबर घर वालों को दे दी गयी। पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात शेषनाथ यादव सिपाही शिवम के साथ शनिवार की भोर कार से जौनपुर की ओर से आ रहे थे। कार अनियंत्रित होकर भोर में करीब पांच बजे पेड़ से टकरा गयी। टक्कर होते ही लोग करीब पहुंचकर देखे तो दोनों उसी में पड़े थे। लोगो...