शामली, जनवरी 20 -- देर रात्रि शहर के कुड़ाना रोड पर कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार एक पेड से टकराकर खेत में पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही मृतकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शहर के माजरा रोड निवासी 26 वर्षीय विशाल उर्फ सन्नी पवुत्र ओमपाल उर्फ वेदप्रकाश उर्फ बेदु मोहल्ले के ही एक क्रॉकरी की दुकान कार्य करता था। बताया जाता है कि गत सोमवार को वह दुकान मालिक 55 वर्षीय राकेश पुत्र आनंद निवासी सिसौली के साथ कार में सवार होकर फरीदाबाद दवा लेने के लिए गया था। जब वह देर रात्रि करीब दो बजे वापस गांव सिसौली लौट रहे थे तो गांव कुडाना रोड स्थित कृष्णा नदी के निकट पहुंचे तो इसी दौरान कार चला रहे विशाल का संतुलन बिगड गया और अचानक कार ...