सोनभद्र, मई 12 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोकला बाजार के समीप रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिंडरी और बभनी के चपकी गांव से कुछ लोग कार से दुद्धी कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस छत्तीसगढ़ के लिए लौट रहे थे। जैसे ही वे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला बाजार के समीप पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे कार में 29 वर्षीय विशाल जायसवाल पुत्र दीपचंद निवासी पिंडरी, बलरामपुर छत्तीसगढ़ की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहंीं कार में सवार 30 वर्षीय विजय पुत्र उदित नारायण निवासी अरझट चपकी बभनी, 35 वर्षीय उज्...