जमुई, दिसम्बर 1 -- चकाई, निज प्रतिनिधि चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग में नवादा गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रहे पेड़ से जा टकराई। जिससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। कार सवार गिरिडीह के डुमरी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जमुई लौट रहे थे। इस दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे मे कार चला रहे हजारीबाग निवासी सूरज कुमार वर्णवाल पिता स्व. अर्जुन प्रसाद वर्णवाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि अन्य लोगों को आंशिक चोटें आईं। बताया जाता है कि चालक को नींद की झपकी के कारण कार असंतुलित हो गई और नियंत्रण खोकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद चालक सूरज वर्णवाल घायल होकर गाड़ी के अंदर ही फंस गए। घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत और सूझ-बूझ का परिचय देते ह...