बुलंदशहर, मार्च 2 -- बुलंदशहर। स्याना-बुगरासी मार्ग पर शुक्रवार रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। बुगरासी निवासी नीरज पुत्र गोपाल, लोकेश पुत्र भभूति और प्रशांत शुक्रवार रात करीब 10 बजे स्विफ्ट कार से स्याना से बुगरासी लौट रहे थे। किसौला के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे कार सवार तीनों युवक अंदर ही फंस गए। राहगीरों की सूचना पर स्याना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बमुश्किल तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 48 वर्षीय लोकेश की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय नीरज और प्रशांत को स्याना हायर सेंटर लेकर पहुंचे। यहां से नीरज को पहले मेरठ और वहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। रास्ते में नीरज...