लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुरमोहम्मदी रोड पर स्थित सहेरुआ गांव के पास शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। अन्य दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल युवकों की पहचान सचिन पुत्र सर्वेश कुमार निवासी दिलेरगंज हरदोई और 30 वर्षीय रमाकांत पुत्र ब्रह्म प्रकाश निवासी कांट शाहजहांपुर के रूप में हुई है। मृतक की पहचान अंकुर दीक्षित पुत्र रामबाबू दीक्षित, निवासी बाड़ूजई, शाहजहांपुर के रूप में की गई है। पुलिस ने कार को ...