मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- बरला-बसेडा मार्ग पर तेज गति से आ रही कार चालक का संतुलन बिगड़ जाने पर अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। जिससे कार सवार दो युवकों की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। उत्तराखंड हरिद्वार के गांव दौलतपुर थाना बाहदराबाद निवासी 30 वर्षीय वंश कश्यप पुत्र खडक सिंह अपने गांव के साथी 28 वर्षीय राहुल कश्यप पुत्र रमेश व गौरव कश्यप पुत्र देवदास निवासी रामनगर कॉलोनी हरिद्वार के साथ कार से भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेडी में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने आए थे। मंगलवार शाम छह बजे के लगभग कार से वापस हरिद्वार जा रहे थे। कार को गौरव कश्यप चला रहा था। जैसे ही ये लोग बरला बसेडा मार्ग पर स्थित केशव पालिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंचे तो तेज गति होने के कारण अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खड़े पेड...