देवघर, मई 19 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगरिया पहाड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कार चकाई से देवघर की ओर जा रही थी। इस दौरान कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में देवघर निवासी गोपाल सिंह और रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना जसीडीह पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां घायलों का इलाज जारी है। वहीं हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाना परिसर पहुंचा दिया है। संबंधित घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...