गिरडीह, जुलाई 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई सड़क दुघर्टना में 6 शिक्षक घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक इलाज बगोदर ट्रामा सेंटर में किया गया। एक शिक्षक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है। घायल सभी शिक्षक जिले के गावां के रहनेवाले हैं तथा बगोदर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे ट्रेनिंग में शामिल होने आ रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। बताया जाता है कि एक कार पर सवार होकर सभी शिक्षक शुक्रवार को गावां से बगोदर आ रहे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर सरिया रोड अंतर्गत जमुनिया मोड़ के पास रोड किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गयी। इससे सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षकों को कार से बाहर निकाला और फिर सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया। घायल शिक्षकों में दीपक कुमार, विनोद कुमार, सूरज क...