गोरखपुर, अप्रैल 17 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झगहा थानाक्षेत्र के नई बाजार पुलिस चौकी के सामने बुधवार की भोर में 3 बजे दमन (गुजरात) से आ रही कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नई बाजार पुलिस चौकी के सामने हुई दुर्घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिस वालों ने घायलों को अस्पताल भेजा। जानकारी के मुताबिक, झंगहा इलाके के अमरनाथ निषाद का परिवार एक ही गाड़ी में सवार होकर गुजरात के दमन गए थे। वहां से सभी अपने गांव लौट रहे थे। गांव से कुछ दूर पहले ही भोर में अचानक चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना तेज हुआ कि आवाज सुनकर आसपास के लोगों के अलावा पुलिस वाले भी चौकी से बाहर आ गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प...