लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ में जा घुसी। कार में सवार लोगों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि चालक समेत पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची डायल 112 ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताते हैं कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ है। मितौली क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर बरौला फार्म के पास सुबह करीब 5 बजे मोहम्मदी तरफ से आ रही एक कार हादसे का शिकार हो गई। बताते हैं कि चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पुलिस की रेलिंग से टकराकर रोड़ किनारे पेड़ में जा घुसी। आवाज सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों की मानें तोकार में चालक समेत छह लोग सवार थे। जिसमें ड...