औरंगाबाद, फरवरी 20 -- बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरा गांव के समीप गुरुवार को एक अनियंत्रित कार इंद्रपुरी नहर में गिर गई, जिस पर सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के कुसुम्ही, करमा गांव के रामजन्म सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विवेकानंद सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विवेकानंद अपनी कार से बारुण जा रहा था। चुरा गांव के समीप उनकी गाड़ी किसी तरह अनियंत्रित हो गई और नहर में चली गई। कार पानी में डूब गई और उसमें सवार युवक की मौत हो गई। राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और और ग्रामीणों की सहायता से पहले शव को पानी से बाहर निकला। हाइड्रा मशीन के जरिए कार को बाहर निकाला गया। बतातें चले कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता किसा...