सहारनपुर, मार्च 13 -- बडगांव। गांव सिरसली कलां के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलट गई। ग्रामीणों ने कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला।गमीनत रही बडा हादसा होने से टल गया। नकुड के गांव ककराला निवासी साक्षी पुत्री सतीश जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा में कक्षा 9 की छात्रा है। होली पर विद्यालय में छुट्टी होने छात्रा का चाचा उसे लेने के लिए विद्यालय पहुंचे थे। दोपहर को छात्रा अपने चाचा जितेंद्र पुत्र मौतीराम के साथ कार में सवार होकर वापस अपने घर लौट रही थी। अभी उनकी कार बडगांव-रामपुर मार्ग पर गांव सिरसली के पास पहुंचे तो सामने आए कुत्ते को बचाते समय कार अनियंत्रित होकर एक बिजली पोल से टकराकर पलट गई। ग्रामीणों ने दोनौ कार सवारों को सुरक्षित बाहर निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधी कराने के बाद उन्हे गंतव्य को रवाना किया। क...