कुशीनगर, अप्रैल 17 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज से हाटा की तरफ जा रही एक लग्जरी तेज रफ्तार कार बुधवार की सायं करीब 7:15 बजे कप्तानगंज के डाढी टोला के समक्ष अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने से पहले दरवाजे पर खड़ी दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गयी, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे के स्थिति नाजुक बनी हुई है। सीएचसी कप्तानगंज में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज पडरौना के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार को कप्तानगंज से हाटा की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार डाढी टोला के पास अनियंत्रित हो गयी। सड़क के किनारे एक कटरैन की झोपड़ी से टकरा गई। जिसके फलस्वरुप झोपड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसके बगल में खड़ी बाइक हवा में भी कुछ फुट उछल गई। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने अपने दरवाजे पर खड़ी दो महिलाओं को ठोकर मा...