पीलीभीत, अक्टूबर 25 -- बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर अनियंत्रित कार पलटने से कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। बरखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पांचों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई दूज मनाने के बाद युवक अपने रिश्तेदारों के साथ उत्तराखंड के नानकमत्ता जा रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी 30 वर्षीय प्रेम कुमार गुरुवार को भाई दूज के मौके पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ आमडार गांव अपनी ससुराल आए थे। गुरुवार देर शाम प्रेम कुमार नानकमत्ता जाने के लिए कार से निकले थे। कार में गांव के ही रिश्तेदार सोमपाल, दयाशंकर, सुरेश कुमार, सूरज, जितेंद्र और मोहन स्वरूप सवार थे। गुरुवार रात दस बजे के बाद बीसलपुर-पीलीभीत हाईवे पर ज्योरहा कल्याणपुर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। अनियंत्र...