कुशीनगर, जनवरी 14 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना-रामकोला मार्ग पर एक रेस्टोरेंट के समीप मंगलवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में ठोकर मार दी। इससे कार सवार तीन युवक घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। रामकोला थाना क्षेत्र के अमडरिया महुआडीह निवासी मनोज पुत्र रामेश्वर उम्र 35 वर्ष व धीरज पुत्र नरेश उम्र 30 वर्ष तथा मुस्ताक पुत्र अनउर उम्र 32 वर्ष निवासी अडरौना थाना रामकोला के साथ कार से पडरौना जा रहे थे। उनकी कार अभी पडरौना-रामकोला मार्ग पर पार्थ रिजार्ट पर पहुंची थी कि यकायक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली की पोल से टकरा गई। इससे कार सवार तीनों युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे उपनिरीक्षक सचिन दिवाकर, सिपाही मनोज यादव, धनेश पाल आदि ने स्था...