सहारनपुर, सितम्बर 28 -- गंदेवड-हथिनीकुंड मार्ग पर अनियंत्रित कार ने सामने से आ रहे दो बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक वृद्ध की टांग कटकर शरीर से अलग हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से दो लोगों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसा रविवार दोपहर करीब 11 बजे थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायपुर के निकट हुआ है। हरियाणा के जनपद यमुनानगर के थाना बिलासपुर के गांव नगली निवासी 35 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र अख्तर बेहट मंडी से शब्जी लेकर गांव लौट रहा था। थाना चिलकाना के गांव डड़ौली खेड़ा निवासी 80 वर्षीय सुल्तान उर्फ महाशय पुत्र बनवारी लाल जो किसी गांव में अनुष्ठान कार्यक्रम में पूजा करने जा रहा था रास्ते में उससे लिप्त लेकर बाइक बैठ गया था। गांव रायपुर के पास पहुंचते ही सामने स...