नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में बुधवार रात तेज रफ्तार कार ने सामने चल रही दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक को मौके से पकड़कर केस दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है। पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे बिहारीपुर गांव स्थित आरएएफ कैंप के सामने दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीन कारों को क्षतिग्रस्त हालत में पाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक कार का चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा और आगे चल रही दो कारों से टकरा गया। टक्कर के दौरान पैदल जा रहे 34 वर्षीय मोहित, निवासी बिहारीपुर, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने ...