शाहजहांपुर, मई 26 -- तिलहर,संवाददाता। हाईवे पर अनियंत्रित कार ने सवारियों से भरे दो ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर में 13 लोग घायल हो गए। इसमें से दो महिलाओं को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। बंथरा में रविवार की शाम करीब पौने सात बजे दो ऑटो वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के गेट पर सवारियां भर रहे थे। दोनों ऑटो के अंदर कई सवारियां पहले से बैठी हुई थी तभी अचानक बरेली की ओर से आए कार संख्या यूपी 32 केए 3030 ने दोनों ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद एक ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कई लोग घायल हो गए और हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से गंभीर दो महिलाओं को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बरेली से शाहजहांपुर को जाने वाले राष्ट्री...