पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पीलीभीत। पीलीभीत टनकपुर रेल पथ पर बेकाबू कार ने रेलवे क्रॉसिंग पर लगे बूम को तोड़ दिया। घटनाक्रम के बाद पूरे मामले की जानकारी सिविल पुलिस को दी गई। जिला मुख्यालय को बनकटी से जोड़ने वाली लिंक मार्ग पर अपराह्न में तेज रफ्तार कार ने रेलवे क्रॉसिंग को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस समय ना तो ट्रेन गुजर रही थी और न ही कार में सवार किसी को चोट आई। मौके पर पहुंची सिविल पुलिस ने कार को कब्जे से में लिया। इंजीनियर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रवि शुक्ला ने बताया कि क्षतिग्रस्त क्रॉसिंग को अटेंड किया गया है। यहां पर स्लाइडिंग बूम को लगाकर ट्रेन को गुजारा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...