भागलपुर, नवम्बर 28 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव स्थित काली मंदिर के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद डाला। जिनमें साइकिल सवार मछली विक्रेता 50 वर्षीय मो. शकील की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय ग्रामीण दिलीप यादव को मायागंज अस्पताल भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी। मो. शकील लक्ष्मीपुर, इस्माईलपुर और दिलीप यादव भवानीपुर के थे। एक अन्य मामूली रूप से घायल 45 वर्षीय जगरनाथ रघुदास (कोढ़ा, कटिहार) ने निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। घटना गुरुवार की सुबह 7.50 बजे की है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। गांव के लोगों ने घायल मो. शकील और दिलीप यादव को टोटो से ले जाकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में मो. शकील को चिकित्सको...