बगहा, अक्टूबर 25 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के बांसी धनहा मुख्य सड़क के कथार हरिजनटोली गांव में बाईक की बचाने की चक्कर में एक अनियंत्रित कार ने एक घर में घुस गया। जिससे घर के दरवाजे पर बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा घायल व्यक्ति को मधुबनी पीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार को की करीब 8.30 बजे की बताया जा रहा हैं। वही कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार कथार हरिजनटोली गांव में धनंजय राम अपने दरवाजे पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे। तभी एक कार बाईक को बचाने की चक्कर में धनंजय राम को ठोकर मारते हुए दिवाल तोड़ उनके घर में घुस गया। कार की ठोकर से धनंजय राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आनन फानन में मधुबनी पीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बा...