हाथरस, अक्टूबर 8 -- अनियंत्रित कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार छह घायल हाथरस में जलेसर रोड पर नगला खान के पास देर रात को हुआ हादसा एक स्विफ्ट डिजायर कार ने एक ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर ई-रिक्शा में बैठे करीब छह यात्री बुरी तरह हो गए हादसे में घायल हाथरस, संवाददाता। जलेसर रोड पर नगला खान के निकट सोमवार की रात को कार सवारों ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। जिसमें छह लोग घायल हो गए। सोमवार की रात को एक ई-रिक्शा चालक सवारियों को लेकर जलेसर रोड़ पर नगला खान के निकट एक कार ने टक्कर मार दी। ई-रिक्शा टक्कर के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। घायलों में बेरगांव, थाना हाथरस जंक्शन...