प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भतीजी का रिश्ता देखकर लौट रहे सिपाही की बाइक में सामने से आई कार ने टक्कर मार दी। इससे सिपाही घायल हो गया। जबकि बाइक पर बैठे उसके फूफा सड़क पर गिरे तो कार उन्हें रौंदते हुए चली गई। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। रानीगंज के राईपुर निवासी सतीश सरोज आजमगढ़ में सिपाही है। वह सोमवार को बड़े भाई दुर्गा प्रसाद की बेटी की शादी के लिए इलाके के मुआर अधारगंज में रिश्ता देखने गया था। सोमवार शाम रिश्ता देखने के बाद सभी लोग बाइक से घर लौट रहे थे। सतीश की बाइक पर फतनपुर के केवराकला निवासी 50 वर्षीय उसके फूफा श्याम चरन सरोज बैठे थे। शाम को यह लोग रानीगंज कस्बे के लिलहा वार्ड के पास पहुंचे तो फतनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सतीश को टक्कर मार दी। सतीश बाईं और गिरा और उसे मामूली चोटें आईं। जबकि फूफा ...